जीवन बचाने के लिए आगे आये टीए सैनिक , रक्तदान अभियान के तहत एकत्रित किया 97 यूनिट रक्त
118 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) जिसे आम तौर पर नागपुर टेरियर्स के नाम से जाना जाता है, ने सैन्य अस्पताल शिमला, आईजीएमसी शिमला, एनसीसी जीपी मुख्यालय शिमला और 133 इकोलॉजिकल (टीए) डोगरा के साथ मिलकर प्रादेशिक सेना प्लैटिनम जुबली मनाने के लिए 'रक्तदान अभियान' चलाया। टेरियर्स के नाम से जाने जाने वाले टीए सैनिकों ने जीवन बचाने के नेक काम के लिए रक्तदान किया। 7 एचपी ( आई ) कंपनी एनसीसी शिमला के उत्साही एनसीसी कैडेटों की भागीदारी जबरदस्त थी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-10-2024
118 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) जिसे आम तौर पर नागपुर टेरियर्स के नाम से जाना जाता है, ने सैन्य अस्पताल शिमला, आईजीएमसी शिमला, एनसीसी जीपी मुख्यालय शिमला और 133 इकोलॉजिकल (टीए) डोगरा के साथ मिलकर प्रादेशिक सेना प्लैटिनम जुबली मनाने के लिए 'रक्तदान अभियान' चलाया। टेरियर्स के नाम से जाने जाने वाले टीए सैनिकों ने जीवन बचाने के नेक काम के लिए रक्तदान किया। 7 एचपी ( आई ) कंपनी एनसीसी शिमला के उत्साही एनसीसी कैडेटों की भागीदारी जबरदस्त थी।
What's Your Reaction?