हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेजों में 600 नर्सों की होगी तैनाती
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में 42 नर्सों को तैनाती दी गई है। अब कमला नेहरू अस्पताल और चमियाना में भी 41 नर्सों की तैनाती की जा रही

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2025
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में 42 नर्सों को तैनाती दी गई है। अब कमला नेहरू अस्पताल और चमियाना में भी 41 नर्सों की तैनाती की जा रही है। यह तैनाती एक अगस्त को होगी। आउटसोर्स पर हो रही भर्ती को लेकर कंपनी ने चयनित नर्सों से दस्तावेज मांग लिए हैं। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तीन कंपनियों को टेंडर आवंटित किए हैं।
इसके अलावा टांडा, हमीरपुर और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरा जाना है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेजों में 600 नर्सों की तैनाती की जानी है। इन पदों को भरे जाने से स्वास्थ्य विभाग में नर्सों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नर्स और मरीज का रेशो एक अनुपात दो से एक अनुपात पांच तक होना चाहिए।
जबकि प्रदेश के अस्पतालों में 15 से 18 मरीजों पर एक स्टाफ नर्स है। सीसीयू और आईसीयू में तीन से चार मरीजों पर एक स्टाफ नर्स है। जबकि एक से दो मरीज पर होनी एक चाहिए। अस्पतालों के बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया गया है। बिस्तर बढ़ने के साथ स्टाफ नर्सों के पदों को उस आधार पर नहीं बढ़ाया गया है।
नर्सों की कमी के चलते एक से दो नर्सें वार्ड का जिम्मा संभाले हुए हैं। नर्सों को छुट्टियां तक नहीं मिल पा रही हैं। मेडिकल एसोसिएशन ने भी सरकार के समक्ष स्टाफ की कमी की विस्तृत रिपोर्ट दी है। अब सरकार की ओर से इन रिक्तियों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में नर्सों की भर्ती की जा रही है। केएनएच, चमियाना अस्पताल सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में यह भर्तियां की जा रही है।
What's Your Reaction?






