ऊना में अस्पताल में मशीनों के खरीद के टेंडर में करोड़ों का घोटाला, सीएम के खुद भी संलिप्त होने की आशंका : लखनपाल
बड़सर से भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने स्वास्थ्य विभाग की टेंडरिंग में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन उन्होंने इसको लेकर सदन में सवाल उठाए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-09-2025
बड़सर से भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने स्वास्थ्य विभाग की टेंडरिंग में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. विधानसभा मानसून सत्र के आखिरी दिन उन्होंने इसको लेकर सदन में सवाल उठाए।
सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने ऊना के अस्पताल में मशीन की खरीद में बड़ा घोटाला होने की बात कही है लखनपाल ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री खुद भी इस मामले में खुद संलिप्त हैं. उन्होंने कहा कि मशीनों के लिए अयोग्य कंपनियों को ठेका दे दिया गया।
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि पुणे में अस्पताल के लिए मशीनों की खरीद के लिए तीन फर्म को टेंडर दे दिया गया. उन्होंने कहा कि तीनों फर्म इन टेंडर के लिए अयोग्य थी इसके बावजूद इन फॉर्म को टेंडर दे दिया गया।
लखनपाल ने कहा कि सदन में सवाल का जवाब स्वास्थ्य मंत्री को देना था. लेकिन, मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप किया जिससे प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री खुद इसमें संलिप्त हैं। लखनपाल ने कहा कि इन टेंडर में करोड़ों का घोटाला हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए।
What's Your Reaction?






