केंद्रीय बजट से हिमाचल सरकार को ‘राहत’ की उम्मीद, GST कंपनसेशन के साथ RDG बढ़ोतरी की आस
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को भी कई बड़ी उम्मीदें हैं. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वे सरकार से RDG बढ़ोतरी और GST कंपनसेशन की उम्मीद
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-01-2026
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2026-27 का बजट पेश करने जा रही है. इस बजट से हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को भी कई बड़ी उम्मीदें हैं. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वे सरकार से RDG बढ़ोतरी और GST कंपनसेशन की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में आई आपदा के नुकसान का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. सेब उत्पादन के लिए विदेशी सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की मांग की है. वहीं, UGC के नए नियमों पर भी उन्होंने कहा कि किसी भी नियम का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. मामला अब सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है.ऐसे में इस पर कुछ भी ज़्यादा कहना उचित नहीं होगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि विभाग में कई पदों पर भर्ती की जा रही हैं. सरकार आया के पदों पर भर्ती के साथ NTT की भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. इसके साथ ही CBSE में परिवर्तित स्कूलों में भी अध्यापकों की नियुक्ति पर काम चल रहा है।
What's Your Reaction?


