खूनी झड़प में बदल गई जलस्रोत से पानी भरने पर हुई कहासुनी , मारपीट में पांच लोग घायल

मंडी शहर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना पेश आई है। यह घटना रात्रि 11 बजे की है। शहर के स्कूल बाजार के समीप पानी के स्रोत के पास कुछ महिलाएं पानी भरने को लेकर आपस में उलझ पड़ी। वहीं आपसी कहासुनी मारपीट तक आ पंहुची। जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं द्वारा अपने परिजनों को बुलाया गया। कुछ ही देर में 20 के करीब लोग मौके पहुंच गए, फिर यह बहसबाजी लड़ाई में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई

May 15, 2025 - 11:07
 0  32
खूनी झड़प में बदल गई जलस्रोत से पानी भरने पर हुई कहासुनी , मारपीट में पांच लोग घायल

 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  15-05-2025

मंडी शहर में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना पेश आई है। यह घटना रात्रि 11 बजे की है। शहर के स्कूल बाजार के समीप पानी के स्रोत के पास कुछ महिलाएं पानी भरने को लेकर आपस में उलझ पड़ी। वहीं आपसी कहासुनी मारपीट तक आ पंहुची। जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं द्वारा अपने परिजनों को बुलाया गया। कुछ ही देर में 20 के करीब लोग मौके पहुंच गए, फिर यह बहसबाजी लड़ाई में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई। 
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा तीन लोगों को खूब पीटा गया। इस मारपीट में अल्पसंख्यक समुदाय के भी पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिला भी शामिल हैं। बता दें कि मंडी शहर की पैलेस कॉलोनी का एक परिवार बाजार में अपने किसी काम के चलते आया था। घर जाती बार स्कूल बाजार में प्राकृतिक जल स्रोत से पानी भरने के लिए पैलेस कॉलोनी के भगत राम चौहान ने गाड़ी रोकी और उनकी पत्नी दुष्यंता चौहान पानी भरने के लिए उतरी। वहां पहले से ही कुछ महिलाएं पानी भर रही थी, उन्होंने दुष्यंता को पानी भरने से रोका और उसका हाथ पकड़ लिया। 
जब बेटे दिग्विजय ने देखा तो वह भी अपने पिता के साथ गाड़ी से उतरा और दोनों पक्षों में बहस बाजी शुरू हो गई। दोनों पक्ष उत्तेजित हो गए और फिर यह बहस मारपीट तक आ पहुंची। दोनों पक्षों द्वारा मारपीट मामले में शहरी चौकी मंडी में शिकायत पत्र दिया गया है, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग और अल्पसंख्यक पक्ष के पांच लोग शामिल हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत पत्र मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow