गिरि नदी को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा निजी स्कूल का अध्यापक मानपुर देवड़ा से बरामद
गिरी नदी में कल शाम करीब साढ़े 5 बजे बहे ददाहू तहसील के ठाकर ग्वाणा गांव के 36 वर्षीय रुपलाल पुत्र मुन्नुराम का शव आज दूसरे दिन गुरुवार को पांवटा साहिब तहसील के मानपुर देवड़ा में एक स्टोन क्रेशर के पास बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 11-09-2025
गिरी नदी में कल शाम करीब साढ़े 5 बजे बहे ददाहू तहसील के ठाकर ग्वाणा गांव के 36 वर्षीय रुपलाल पुत्र मुन्नुराम का शव आज दूसरे दिन गुरुवार को पांवटा साहिब तहसील के मानपुर देवड़ा में एक स्टोन क्रेशर के पास बरामद हुआ।
तहसीलदार कमरऊ ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि, परिजनों द्वारा शव की पहचान की जा चुकी है। चांदनी गांव में मौजूद KVN Public School के Teacher रुप लाल बुधवार को छुट्टी के बाद नदी पार कर अपने गांव जा रहे थे।
तेज बहाव की चपेट में आ गए। तहसीलदार कमरऊ के नेतृत्व में कल शाम ही सिरमौर जिला प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था। तहसीलदार के अनुसार स्थानीय गोताखोरों के अलावा आज एनडीएफएफ टीम भी तलाश कर रही थी।
What's Your Reaction?






