आईआईएम धौला कुआं से बाहरी राज्य की टैक्सी चालक उठा रहे सवारियां , क्षेत्र के टैक्सी चालकों का काम धंधा चौपट

सिरमौर जिला में बाहरी राज्य की टेक्सियों द्वारा सवारियां उठाने पर सिरमौर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने विरोध जताया है। यूनियन का आरोप है की बाहरी राज्यों की टैक्सियां स्थानीय संस्थानों से मिलने वाले कार्य पर कब्जा जमा रहीं हैं। जिसके चलते स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों का कार्य ठप्प हुआ है।

Jul 28, 2025 - 19:27
Jul 28, 2025 - 19:51
 0  26
आईआईएम धौला कुआं से बाहरी राज्य की टैक्सी चालक उठा रहे सवारियां , क्षेत्र के टैक्सी चालकों का काम धंधा चौपट

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-07-2025
सिरमौर जिला में बाहरी राज्य की टेक्सियों द्वारा सवारियां उठाने पर सिरमौर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने विरोध जताया है। यूनियन का आरोप है की बाहरी राज्यों की टैक्सियां स्थानीय संस्थानों से मिलने वाले कार्य पर कब्जा जमा रहीं हैं। जिसके चलते स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों का कार्य ठप्प हुआ है। 
सिरमौर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं परमजीत सिंह ने बताया कि धौलाकुआं स्थित आईआईएम समेत टेंटल काँलेज और औद्योगिक इकाइयों से सवारियां उठाने बाहरी राज्य की टैक्सियां पहुंच रही है। आईआईएम धौला कुआं में बाहरी राज्य के कई टैक्सी चालकों को सवारिया उठाते यूनियन के सदस्यों ने रोका भी है। बाहरी राज्यों के लोग स्थानीय टैक्सी संचालकों का कार्य प्रभावित कर रहे हैं। 
टैक्सी ऑपरेटर पहले ही कम काम होने से परेशान हैं। काम धंधा ना होने के चलते टैक्स भर पाना और गड़ियाँ की किस्त देना मुशिकल हुआ हैं। यूनियन ने प्रशासन से मांग कि है कि वन वे टैक्सी और सरकार से गैर मान्यता प्राप्त ऐप से कार्य करने वाले बाहरी टैक्सी संचालकों पर अंकुश लगाया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow