तीन ट्रकों से वसूला 98000 जुर्माना , वन विभाग ने खनन माफिया पर कसी लगाम
वन मंडल पांवटा साहिब के वन परिक्षेत्र माजरा में वन विभाग द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की है। इस कड़ी में विभाग द्वारा गत रात्रि अवैध खनन पर दबिश देते हुए तीन ट्रकों को पकड़ा। बताते हैं कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि माजरा के साथ लगते क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है और तीन ट्रकों में अवैध खनन सामग्री लदी हुई है , जिसके चलते वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते तीन ट्रकों को खनन सामग्री से भरे पाए

What's Your Reaction?






