तीन ट्रकों से वसूला 98000 जुर्माना , वन विभाग ने खनन माफिया पर कसी लगाम 

वन मंडल पांवटा साहिब के वन परिक्षेत्र माजरा में वन विभाग द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की है। इस कड़ी में विभाग द्वारा गत रात्रि अवैध खनन पर दबिश देते हुए तीन ट्रकों को पकड़ा। बताते हैं कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि माजरा के साथ लगते क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है और तीन ट्रकों में अवैध खनन सामग्री लदी हुई है , जिसके चलते वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते तीन ट्रकों को खनन सामग्री से भरे पाए

Jun 24, 2025 - 19:41
 0  23
तीन ट्रकों से वसूला 98000 जुर्माना , वन विभाग ने खनन माफिया पर कसी लगाम 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  24-06-2025
वन मंडल पांवटा साहिब के वन परिक्षेत्र माजरा में वन विभाग द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की है। इस कड़ी में विभाग द्वारा गत रात्रि अवैध खनन पर दबिश देते हुए तीन ट्रकों को पकड़ा। बताते हैं कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि माजरा के साथ लगते क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है और तीन ट्रकों में अवैध खनन सामग्री लदी हुई है , जिसके चलते वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते तीन ट्रकों को खनन सामग्री से भरे पाए। 
जिसके चलते मौके पर ही 98545 रुपये का जुर्माना वसूला। वन परिक्षेत्र अधिकारी माजरा सचिन शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में गत रात्रि विभाग ने अवैध खनन से सामग्री से लदे तीन ट्रकों को पकड़ा। उन्होंने कहा कि तीन ट्रैकों से 98545 का जुर्माना वसूला है। वन परिक्षेत्राधिकार ने कहा कि इस टीम में वन विभाग के रामकरण , दीप राम , विकास , रोहित और वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow