आपदा पर सरकार के काबीना मंत्री का भेदभावपूर्ण बयान मानसिक दिवालियापन का प्रमाण : बलदेव तोमर
भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के हालिया बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, बेशर्म और संवेदनहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश आपदा से कराह रहा हो , उस समय एक मंत्री का यह कहना कि नेता प्रतिपक्ष को केवल अपने क्षेत्र की चिंता है , ना केवल राजनीतिक नालायकी है , बल्कि मानसिक असंतुलन का भी संकेत है

भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के हालिया बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, बेशर्म और संवेदनहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश आपदा से कराह रहा हो , उस समय एक मंत्री का यह कहना कि नेता प्रतिपक्ष को केवल अपने क्षेत्र की चिंता है , ना केवल राजनीतिक नालायकी है , बल्कि मानसिक असंतुलन का भी संकेत है। बलदेव तोमर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हर बार यह सिद्ध किया है कि वे केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र नहीं, पूरे प्रदेश की पीड़ा में सहभागी हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जयराम ठाकुर न केवल मैदान में दिखे , बल्कि उन्होंने केंद्र से हिमाचल के लिए वास्तविक मदद दिलाने के लिए प्रधानमंत्री , गृह मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और हिमाचल को 5200 करोड़ रुपये की राहत राशि दिलवाई। अब यह बताना जगत नेगी और उनकी सरकार का काम है कि वह पैसा कहां गया? कितनी मदद जरूरतमंदों तक पहुँची और कितनी लापरवाही और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई? बलदेव तोमर ने मंत्री के क्षेत्रीय टिप्पणी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक मंत्री यह कहे कि नेता प्रतिपक्ष को केवल अपने क्षेत्र की चिंता है। यह बयान उस सड़ी-गली सोच की उपज है जो सरकार को सिर्फ अपने तक सीमित रखना चाहती है।
What's Your Reaction?






