उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के खुलाफ सहन नहीं करेंगे अनर्गल बयानबाजी : सुनील चौहान

उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के मीडिया कोडीनेटर सुनील चौहान ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि भाजपा की हाटी समिति व कुछ मीडिया के लोग आएं दिन उधोग मंत्री के बारे में अनाप शनाप बयान बाजी करते है। उद्योग मंत्री जब शिलाई का दौरा करते है तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। विकास के काम करते है तो भी इन्हें दिक्कत होती है। ये ऐसे लोग है जिनको विकास रास नहीं आता

Jul 16, 2025 - 19:17
 0  25
उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के खुलाफ सहन नहीं करेंगे अनर्गल बयानबाजी : सुनील चौहान

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  16-07-2025
उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के मीडिया कोडीनेटर सुनील चौहान ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि भाजपा की हाटी समिति व कुछ मीडिया के लोग आएं दिन उधोग मंत्री के बारे में अनाप शनाप बयान बाजी करते है। उद्योग मंत्री जब शिलाई का दौरा करते है तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। विकास के काम करते है तो भी इन्हें दिक्कत होती है। ये ऐसे लोग है जिनको विकास रास नहीं आता।  
  उद्योग मंत्री के प्रयासों से ढाई साल में 260 करोड़ के काम चल रहे जिसे यह लोग पचा नही पा रहे है। शिलाई के सभी लोग चाहते है कि क्षेत्र हाटी हो और इसके लिए सभी ने प्रयास किये है और सबसे ज्यादा प्रयास कांग्रेस ने किए गए है। सुनील चौहान का कहना है जब मामला कोर्ट में है तो कोर्ट के तरीके से लड़ा जाता है। कोर्ट में अपनी नही चलती न राज्य सरकार की न केंद्र सरकार की। उन्होंने कहा कि यह लोग कभी न्यायालय पर ही टिप्पणी करते हैं, जो तर्कसंगत नही है। यह लोग चाहते है हाटी न हो ताकि इस मुद्दे पर ये फिर 2027 में चुनाव लड़ सके। 
रही बात है सोशल मीडिया की तो सोशल मीडिया पर इनको अगर वापस जावब दे तो भड़क जाते है। सुनील चौहान का कहना है भाजपा के कार्यकर्ता , बीजेपी हाटी समिति और इनके पत्रकार उधोग मंत्री को सोशल मीडिया पर ऐसी भाषा मे बोलते है जो पढ़ी भी नही जाती। फिर भी उद्योग मंत्री ने कभी भी कुछ नहीं बोला , परन्तु कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ता चुप नही रहेंगे और इनको इनकी भाषा में ही जवाब देंगे। सुनील चौहान का कहना है अगर मंत्री के बारे में अनाप शनाप बोलना बंद नहीं किया तो एफआईआर दर्ज करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow