रोनहाट महाविद्यालय में छात्रों को बताई हिंदी की महत्ता , प्राचार्य मंजना शर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ 

राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस के इस इस कार्यक्रम में छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ रोनहाट महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य मंजना शर्मा ने किया

Sep 15, 2024 - 19:17
Sep 15, 2024 - 19:43
 0  59
रोनहाट महाविद्यालय में छात्रों को बताई हिंदी की महत्ता , प्राचार्य मंजना शर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  15-09-2024
राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में हिंदी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस के इस इस कार्यक्रम में छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ रोनहाट महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य मंजना शर्मा ने किया। 
उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इसकी महत्ता को हर छात्र को समझना होगा। मंजना शर्मा ने बताया कि भारत हिंदी बहुल देश है और इस देश की राष्ट्रभाषा हिंदी है , लेकिन आधुनिकता की दौड़ में आज की युवा पीढ़ी हिंदी से विमुख हो रही है। उन्होंने छात्रों को बताया कि हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जिस से सरल कोई भी भाषा नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय में हिंदी राजभाषा की दशा और दिशा से भी अवगत करवाया। 
हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित गतिविधियों में भाषण प्रतियोगिता , कविता वाचन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए छात्रों को महाविद्यालय की प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की आंतरिक समिति के सदस्य प्रोफेसर वंदना अत्री , प्रोफेसर कल्पना ठाकुर एवं गैर शिक्षक कर्मचारी अनिल ठाकुर आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow