शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ताओं को छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने को लेकर निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ताओं को छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने को लेकर जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट तलब की
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-09-2025
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ताओं को छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने को लेकर जारी किए गए निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट तलब की है।
गुरुवार को शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उपनिदेशकों से दो दिन में जानकारी देने को कहा है कि कहां-कहां प्रवक्ता छठी कक्षा से नहीं पढ़ा रहे हैं। ऐसे प्रवक्ताओं की सूची निदेशालय भेजने को कहा गया है। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले प्रवक्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?