यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 22-06-2025
जिला सिरमौर के राजगढ़ स्कूल में गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार करने वाले शिक्षक को न्यायालय ने तीन दिन के पुलिस प्रमाण पर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में तैनात गणित शिक्षक को छात्राओं की शिकायत पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया था , जिसे रविवार को न्यायालय में पेश किया गया , जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुकेश डडवाल ने बताया कि आरोपी शिक्षक को कोर्ट ने 3 दिन के पुलिस हिरासत पर भेजा है। उन्होंने कहा कि अब शिक्षक से इस मामले में गहनता से छानबीन की जाएगी। गौर हो कि जिला सिरमौर के राजगढ़ के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की 24 छात्राओं ने स्कूल में तैनात गणित शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल में धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के बाद एसडीएम राजगढ़ ने माहौल को शांत करते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया था कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज होने के उपरांत राजगढ़ पुलिस ने शनिवार को ही शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था , जिसे आज कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। बताते हैं कि अब तीन दिनों तक पुलिस मास्टर जी की खातेदारी करेगी और इस मामले की परतों को खंगालेगी।