नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी देशवासियों को केंद्र सरकार का सबसे बड़ा तोहफा : जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिला के नोहराधार में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जैसे कुशल नेतृत्व वाले व्यक्ति के हाथ में आज देश की बागडोर है जो बड़े और कड़े फैसले लेने में सक्षम है और यही कारण है

Sep 28, 2025 - 19:42
 0  24
नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी देशवासियों को केंद्र सरकार का सबसे बड़ा तोहफा : जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-09-2025
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज सिरमौर जिला के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिला के नोहराधार में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जैसे कुशल नेतृत्व वाले व्यक्ति के हाथ में आज देश की बागडोर है जो बड़े और कड़े फैसले लेने में सक्षम है और यही कारण है कि आज भारत दुनिया के मानचित्र पर एक अलग सम्मान के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी लागू करने से देश की जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है और और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दामों में गिरावट दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि बहुत सारी जीवन रक्षक दावों को टैक्स फ्री कर दिया गया है जिसका सीधे तौर पर लाभ लोगों को मिलेगा। 
उन्होंने कहा कि सीमेंट पर लगने वाले 28% जीएसटी को केंद्र की मोदी सरकार ने घटाकर 18% कर दिया मगर यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश की सरकार ने राज्य कर लगाकर सीमेंट के दामों को फिर बढ़ा दिया जिसे सीधे तौर पर आम आदमी प्रभावित होगा। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश बना है की यह पहला अवसर था जब आपदा के बीच कोई प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश नुकसान का जायजा लेने आया और आपदा प्रभावितों के आपदा राहत राशि की घोषणा की हो । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी करने की घोषणा की मगर मुख्यमंत्री उससे भी खुश नजर नहीं आए और इस मदद को ऊंट के मुंह में जीरा बताया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठे वायदे कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी और समाज के हर वर्ग के लोगों से झूठे वायदे किए जनता से किया कोई भी वायदा प्रदेश की सरकार पूरा नहीं कर पाई। 
उन्होंने कहा कि पूर्व कि भाजपा सरकार के समय में सिरमौर जिला में कई संस्थानो को खोला गया था जिनमे से मौजूदा सरकार ने सत्ता में आते ही कई संस्थानों को बंद कर दिया वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व सरकार द्वारा खोले ददाहू में खोले गए ब्लॉक कार्यालय ददाहु को सरकार ने पहले बंद कर दिया था और दोबारा राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसी स्थान पर खोल दिया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जिला सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। अपनी यात्रा के दौरान वह सर्वप्रथम माता माँ भंगायणी देवी दरबार पहुंचे और यहां नवरात्र में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की। श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र के चौरास में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे लोकप्रिय "मन की बात कार्यक्रम" को सुना और स्थानीय लोगों से मिले। 
इसके बाद वह अपनी सिरमौर प्रवास के दौरान श्री रेणुका जी और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले। उन्होंने नौहराधार और राजगढ़ में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों से जुड़ी संगोष्ठी को संबोधित किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी देशवासियों को किसी भी सरकार द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा है। इस जीएसटी के लागू होने के बाद से सामान्य से चार पहिया वाहन की खरीद पर भी 50 हजार रुपए से अधिक की बचत हो रही है। मोटरसाइकिल खरीदने पर भी कम से कम 10 हजार रुपए लोगों के बच रहे हैं। कैंसर, थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारियों में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाली 31 दवाओं  जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। घरेलू जरूरतों में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट 5% या फिर जीरो प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आए हैं। जीएसटी के साथ ही मोदी सरकार ने आयकर की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख 75 कर दिया है। 
इन दोनों सुधारो से ही देशवासियों को हर साल ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होगी। नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी से पूरे देश के लोग खुश हैं सिर्फ कांग्रेस के नेता दुखी हैं। क्योंकि इन्होंने देश पर खूब टैक्स और सेस लादकर देशवासियों को निचोड़ा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से अनुच्छेद 370 समाप्त कर ' एक देश, एक प्रधान और एक निशान' का सपना साकार किया। उसी तरह जीएसटी लागू कर एक राष्ट्र और एक कर की सुविधा पूरे देश को प्रदान की। मोदी सरकार देशवासियों को सरल कर प्रणाली और सस्ती वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है लेकिन देश के जिन-जिन प्रदेशों में भी कांग्रेस की सरकार है वहां पर कोई न कोई अतिरिक्त टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाई जा रही है और लोगों को परेशान किया जा रहा है। 
सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी के जनहितकारी योजनाओं का समर्थन करते हुए पार्टी में आस्था जताई। ठाकुर ने सभी नवागत कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर उनके साथ पांवटा साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी , शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर , भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता , बलवीर ठाकुर , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष दिलीप चौहान समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow