नाहन में 2 दिवसीय गोपाष्टमी पर्व की धूम, गौ पूजन के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग

जिला मुख्यालय नाहन के समीप स्थित श्री माता बालासुंदरी गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है यहां दो दिनों तक गोपाष्टमी पर्व का आयोजन माता बालासुंदरी गौशाला समिति द्वारा किया जा रहा है। गोपाष्टमी महोत्सव के पहले दिन आज बड़ी संख्या में दूर-दूर स्थान से लोग पहुंचे और यहां गौ पूजन किया

Nov 9, 2024 - 20:33
 0  8
नाहन में 2 दिवसीय गोपाष्टमी पर्व की धूम, गौ पूजन के लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    09-11-2024

जिला मुख्यालय नाहन के समीप स्थित श्री माता बालासुंदरी गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है यहां दो दिनों तक गोपाष्टमी पर्व का आयोजन माता बालासुंदरी गौशाला समिति द्वारा किया जा रहा है। गोपाष्टमी महोत्सव के पहले दिन आज बड़ी संख्या में दूर-दूर स्थान से लोग पहुंचे और यहां गौ पूजन किया। इससे पहले यहां पर समिति द्वारा हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया।

मीडिया से बात करते हुए माता बालासुंदरी गौशाला समिति की उपाध्यक्ष डॉ नीरू शबनम ने बताया कि हर साल गोपाष्टमी पर यह विशेष कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है और मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के सौजन्य से इस गौशाला का संचालन किया जाता है। 

उन्होंने कहा कि पिछले करीब 15 सालों से यहां गोपाष्टमी का पर मनाया जा रहा है और आज के दिन का विशेष  महत्व रहता है उन्होंने कहा कि आज भंडारा से गोपाष्टमी महोत्सव की शुरुआत की गई है निर्देश अनुसार इस महोत्सव पर आयोजन हो रहा है। उन्होंने आज के दिन के विशेष महत्व को लेकर भी जानकारी दी।

डॉ नीरू शबनम यह भी बताया कि माता बाला सुंदरी गौशाला हिमाचल प्रदेश की एक मात्र आदर्श गौशाला है जहां विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट तैयार किया जा रही है और इससे अच्छी आमदनी भी गौशाला को हो रही है वहीं उन्होंने लोगों से भी यह आह्वान किया कि गौ सेवा के लिए हमेशा आगे आए है और पशुओं को बेसहारा बनाकर सड़कों पर ना छोड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow