जयराम ठाकुर की सरकार को नसीहत,नशे के खिलाफ अभियान को इवेंट नही ,जिम्मेवारी के साथ चलाये
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चिट्ठे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है और इसे एक इवेंट की तरह नहीं बल्कि जिम्मेदारी के साथ काम करने की सरकार को नसीहत दी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-01-2026
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चिट्ठे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधा है और इसे एक इवेंट की तरह नहीं बल्कि जिम्मेदारी के साथ काम करने की सरकार को नसीहत दी है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कोई भी अभियान सरकार चलती है तो उसे जिम्मेदारी के साथ पूरा करना चाहिए यदि सरकार नशे को लेकर सच में गंभीर है और अभियान चलाया तो उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए ।
अभियान में गंभीरता होनी चाहिए ।उसे एक इवेंट के रूप में नहीं मानना चाहिए। केवल 5 मिनट के लिए फोटो खिंचवाने से यह अभियान जमीन स्तर पर नहीं उतरेगा। नशे के खिलाफ योजना व तरीके से काम करने की जरूरत है और अभी तक केवल गैर जिम्मेदाराना तरीके से इस अभियान को चलाया गया है। .
उन्होंने कहा कि बिलासपुर में महिला मंडल जो की चिट्ठी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है रात को कड़ाके की ठंड में महिला मंडल अपने गांव में पहरा दे रही है और नशा तस्करों को पकड़ने की मुहिम चलाई है लेकिन उनके खिलाफ ही मामले बनाए जा रहे हैं जो की दुर्भाग्यपूर्ण है और यह मामले नशा तस्करों के दबाव में आकर बनाए जा रहे हैं सरकार को महिला मंडलों पर बनाए गए मामलों को जल्द वापस लेना चाहिए।
वहीं केंद्र से मदद न मिलने के आरोपी पर अभी जयराम ठाकुर ने पलटवार किया और कहा कि केंद्र से भरपूर मदद आ रही है अभी हाल ही में 602 करोड़ केंद्र सरकार ने दिया है। जो इस साल का पैसा है वह भी निश्चित रूप से आएगा । लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार केंद्र सरकार को कोसना सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो केंद्र से पैसा आ रहा है वह आपदा प्रभावितों को मिल रहा है या नहीं यह बड़ा सवाल है इसको लेकर विधानसभा के अंदर भी मुख्यमंत्री से सवाल किए गए लेकिन उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया।
वही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश और देशवासियों को नए साल की बधाई दी और कहा कि नए साल पर यह सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश को आगे जाने लेकर के लिए सबको मिलजुल कर काम करना होगा और खासकर जिस तरह से प्रदेश में नशे का प्रचलन बड़ा है कुछ चिंता का विषय है ऐसे में प्रदेश के युवाओं को भी ने इस नशे से दूर रहना चाहिए।
What's Your Reaction?

