जिला मुख्यालय नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिम्टा

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को नाहन चौगान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज यहां गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें आकर्षक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहेगें

Jan 13, 2025 - 18:29
 0  24
जिला मुख्यालय नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : सुमित खिम्टा


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  13-01-2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को नाहन चौगान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज यहां गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें आकर्षक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहेगें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा। 

 

इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समीप शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण व आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा। उपायुक्त ने जानकारी दी कि मार्च पास्ट सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संदेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

 

उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि वह शहीद स्मारक स्थल तथा चौगान मैदान की सफाई करवाने के अतिरिक्त आवश्यक मरम्मत करवाएं जाए। उन्होंने विद्युत, जल शक्ति , शिक्षा तथा लोक निर्माण इत्यादि विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से  सम्बन्धित कार्यो को समय पर पूरा करें ताकि समारोह को  बेहतरीन तरीके से आयोजित किया जा सके। सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किए। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर वर्मा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow