यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-01-2026
नाहन बस अड्डे में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एचआरटीसी और निजी बस ऑपरेटरों के बीच बसों की टाइमिंग को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते करीब 40 मिनट तक अंतरराज्यीय बस अड्डा परिसर में जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एचआरटीसी नाहन डिपो के अड्डा इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि एचआरटीसी की नाहन से त्रिलोकपुर जाने वाली बस का समय 11 बजकर 57 मिनट तय है, जबकि निजी बस ऑपरेटर को 11 बजकर 52 मिनट का समय दिया गया जबकि इसकी कोई भी सूचना अड्डा इंचार्ज नाहन को नहीं दी गई है। इसी को लेकर एचआरटीसी कर्मचारियों ने आपत्ति जताई और कहा कि मात्र 5 मिनट के अंतराल में निजी बस को टाइम देने से एचआरटीसी को आर्थिक नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर परिवहन विभाग और निजी बस ऑपरेटर को बिठाकर हल निकाले ताकि उनका और निजी बस के टाइम के बीच कम से कम 10 मिनट का अंतर हो और उन्हें भी सवारियां मिल सके। वहीं निजी बस ऑपरेटर ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से उन्हें 11:52 का समय दिया है और एचआरटीसी की ओर से जानबूझकर उनके आगे बस खड़ी कर रास्ता रोका गया और यह विवाद पैदा हुआ।
उन्होंने बताया कि हाल ही में परिवहन विभाग की ओर से उन्हें ये समय दिया गया है जिसके मुताबिक वह अपनी बस चला रहे हैं। उनका कहना है कि पहले भी कई बार एचआरटीसी कर्मचारियों की ओर से इस तरह के विवाद किए जा चुके हैं।