दून विधायक चौधरी रामकुमार ने सिविल अस्पताल बद्दी की नई ओपीडी का किया शिलान्यास
रजनीश ठाकुर - बद्दी 20-01-2025
दून के विधायक चौधरी रामकुमार ने सिविल अस्पताल बद्दी में नई ओपीडी के भवन का शिलान्यास किया। लगभग पौने दो करोड़ की लागत से बन रहे इस नई ओपीडी भवन में कुल 6 कमरे व बरामदा है जिसमें यहां के डॉक्टर बैठकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
चौधरी रामकुमार का अस्पताल प्रांगण में पहुंचने पर अस्पताल स्टाफ व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद चौधरी रामकुमार द्वारा विधिवत भूमि पूजन व गणेश पूजन किया गया ।उसके बाद नारियल तोड़कर नई ओपीडी भवन का शिलान्यास किया गया ।
इस मौके पर रामकुमार चौधरी ने बताया कि उनका सपना है कि बद्दी में सभी सुविधाओं से लैस एक अस्पताल हो उन्होंने कहा कि अभी यह अस्पताल 50 बेड का है लेकिन जल्द ही इसे सो बेड का करवा दिया जाएगा और आने वाले समय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखविंदर को बुलाकर इस लोकार्पण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनके हलके में किसी को भी किसी भी सुविधा से वंचित न रहना पड़े इसलिए वह चाहते हैं कि अस्पताल में मरीजों को हर तरह की सुविधा प्राप्त हो आने वाले 1 साल के अंदर-अंदर यह अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा और इस अस्पताल में सभी तरह की सुविधा लोगों को प्रदान की जाएगी ।
What's Your Reaction?