सिरमौर में 3 नदियों के तटीयकरण पर खर्च होंगे 376 करोड़ रुपए

सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग बरसात के दौरान कहर बरपाने वाली 3 नदियों के तटीयकरण पर करीब 376 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएंगी विभाग की इस योजना को हरी झंडी मिल गई है और अब फंडिंग एजेंसी का इंतजार

Jan 20, 2025 - 19:08
 0  74
सिरमौर में 3 नदियों के तटीयकरण पर खर्च होंगे 376 करोड़ रुपए

विभाग खर्च कम करने के लिए नई योजना के मुताबिक करेगा काम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     20-01-2025

सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग बरसात के दौरान कहर बरपाने वाली 3 नदियों के तटीयकरण पर करीब 376 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएंगी विभाग की इस योजना को हरी झंडी मिल गई है और अब फंडिंग एजेंसी का इंतजार है। जल शक्ति विभाग की अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार महाजन आज नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मीडिया से बात करती हुए विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सिरमौर जिला में यमुना, गिरी और मारकण्डा नदियों के तटीयकरण की योजना बनाई है। जिसमें यमुना के तटीयकरण पर 250, गिरी नदी के तटीयकरण पर 100 मारनकड़ा और 26 करोड़ रुपए की राशि तटीयकरण पर खर्च की जाएंगी। 

उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय योजना के मुताबिक नदियों के आसपास संभावित खतरे वाले क्षेत्रों को लेकर निशानदेही की जाएगी और तय किया जाएगा कि भवन निर्माण कार्य नदी से कितनी दूरी पर संभव हो पाएगा।

सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग अब अपने खर्चों में कटौती के लिए नई योजना के मुताबिक काम करेगा  शिलाई विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुआत की जा रही है और पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम किया जा रहा है जिसमें कामयाबी मिल रही है।


विभाग अपनी स्कीमों को ऑटोमाइज करेगा जिससे बिजली कम खर्च होगी और रिपेयर कॉस्ट को भी शून्य पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा की शिलाई विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा एक स्कीम को( स्वाचालित) मैनलेस किया जा रहा है। 

जिसका पूरा कंट्रोल डिवीजन और सब डिवीजन से हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के दुर्गम इलाकों में भी जल शक्ति विभाग की कोशिश करेगा कि आधुनिक तकनीक के साथ अपना कामकाज किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow