निश्चित सिंह नेगी ने सिरमौर पुलिस अधीक्षक का संभाला कार्यभार

Feb 10, 2025 - 21:01
 0  25
निश्चित सिंह नेगी ने सिरमौर पुलिस अधीक्षक का संभाला कार्यभार

गार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद ASP, DSP व अन्य पुलिस अधिकारियों ने किया स्वागत

नशा, खनन, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखना रहेगी प्राथमिकता,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     10-02-2025

सोमवार को HPS निश्चित सिंह नेगी ने नाहन में जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को मीडिया के साथ साझा किया। इस दौरान उन्होंने 11 से 20 फरवरी तक हो रही पुलिस भर्ती को लेकर भी जानकारी दी।

मीडिया से बात करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एचपी एस निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर उत्तराखंड यूपी और हरियाणा की सीमाओं के साथ सटा हुआ है। इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा उन्होंने बढ़ते नशे पर विशेषकर चित्त के सौदागरों पकड़ने और उसकी सप्लाई पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर अन्य विभागों के साथ मिलकर रणनीति तैयार करके खनन माफिया पर भी लगाम लगाई जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा की रैश ड्राइविंग और ड्रंक एंड ड्राइविंग पर शिकंजा करने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे ताकि इससे होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

जिला पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने कहा कि 11 से 20 फरवरी तक चौहान मैदान में पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस पुलिस भर्ती के लिए 11000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 11 से 15 फरवरी तक यूतियों के लिए जबकि 16 से 20 फरवरी तक युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow