कुंभ में व्यवस्था नहीं ठीक, हिमाचल के लोगों की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार से करेंगे बात : विक्रमादित्य सिंह 

कुंभ में  व्यवस्थाओं को लेकर हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सवाल खड़े किए हैं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे कुछ दिन पहले ही कुंभ में स्नान करने गए थे लेकिन वहां पर अंजाम जैसी समस्या से लोग परेशान

Feb 11, 2025 - 12:01
Feb 11, 2025 - 13:03
 0  19
कुंभ में व्यवस्था नहीं ठीक, हिमाचल के लोगों की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार से करेंगे बात : विक्रमादित्य सिंह 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    11-01-2025

कुंभ में  व्यवस्थाओं को लेकर हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सवाल खड़े किए हैं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वे कुछ दिन पहले ही कुंभ में स्नान करने गए थे लेकिन वहां पर अंजाम जैसी समस्या से लोग परेशान हैं। 

ऐसे में सरकार को वहां पर व्यवस्थाओं को ठीक करना चाहिए कुंभ में पूरे देश और विश्व से लोग आ रहे हैं और स्थिति को सामान्य बनाए रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ दिन पहले भी वहां पर कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। 

जिससे सबक लेना चाहिए और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए ताकि स्थिति सामान्य बने रहे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में छूट रह जाती है लेकिन फिर भी वहां की सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि कोई भी ऐसी घटना न हो जैसे पहले हुआ था ।  

28 फ़रवरी तक महास्नान होना है ऐसे में सरकार को देखना चाहिए कि कोई भी ऐसी अनहोनी न हो। हिमाचल प्रदेश के भी काफ़ी लोग महाकुंभ जा रहे है ऐसे में उन्होंने अपील की है कि वहाँ से लोग सुरक्षित वापिस लौटें और उनकी सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी बात करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow