वित्तीय कठिनाई के दौर में सरकार का बड़ा मददगार बना ऊर्जा क्षेत्र , फ्री पावर से कमाए 1744 करोड़
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है और वित्तीय कठिनाइयों के दौर में ऊर्जा क्षेत्र प्रदेश सरकार के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ है। सीएम सुक्खू के प्रयासों के चलते इस वित्त वर्ष में अभी तक फ्री पावर में प्रदेश ने अच्छी खासी कमाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सरकार ने फ्री पावर की एवज में 1744 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जोकि पिछले वित्तीय वर्ष से कहीं अधिक है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-02-2025
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों ने असर दिखाना शुरू कर दिया है और वित्तीय कठिनाइयों के दौर में ऊर्जा क्षेत्र प्रदेश सरकार के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ है। सीएम सुक्खू के प्रयासों के चलते इस वित्त वर्ष में अभी तक फ्री पावर में प्रदेश ने अच्छी खासी कमाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सरकार ने फ्री पावर की एवज में 1744 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जोकि पिछले वित्तीय वर्ष से कहीं अधिक है। आंकड़ों पर गौर करें, तो पिछले वित्तीय वर्ष में 1300 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई फ्री पावर बेचकर हुई थी और इस बार यह आंकड़ा बढ़ गया है। हालांकि सरकार ने टारगेट 2050 करोड़ रुपए का रखा है और इसे पूरा करने के लिए अभी डेढ़ महीने का समय है। सूत्रों के अनुसार हिमाचल सरकार को विभिन्न बिजली परियोजनाओं से जो बिजली मिली, वह इस बार पहले से ज्यादा थी।
What's Your Reaction?