LIC की नाहन शाखा में अभिकर्ताओं के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन
एलआईसी की नाहन शाखा में अभिकर्ताओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ एलआईसी के निगम गीत के साथ हुआ। इसमें दो दर्जन से अधिक अभिकर्ताओं ने भाग लिया
शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन ने की कार्यशाला की अध्यक्षता
लक्ष्य हासिल करने को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर हुई चर्चा
यंगवाता न्यूज़ - नाहन 05-01-2026
एलआईसी की नाहन शाखा में अभिकर्ताओं के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ एलआईसी के निगम गीत के साथ हुआ। इसमें दो दर्जन से अधिक अभिकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसका र्यशाला के दौरान विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने अभिकर्ताओं से लक्ष्य निर्धारित करने और उसे चरणबद्ध तरीके से हासिल करने को लेकर जानकारी दी गई साथ ही एलआईसी द्वारा दिए जा रहे कंपटीशन को क्वालीफाई करने का भी आह्वान किया।
इस दौरान एबीएम अभिषेक शुक्ला ने अभिकर्ताओं को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और कार्यकुशलता बढ़ाने पर जोर दिया। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमित टंडन ने हाल ही में लॉन्च हुई एलआईसी की बीमा लक्ष्मी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। वहीं शाखा प्रबंधक ललित गाबा ने आनंदा के माध्यम से प्रपोजल फॉर्म को भरने संबंधी प्रैक्टिकल जानकारी देते हुए इसके लाभ समझाए।
कार्यशाला के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब एक दर्जन अभिकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें रतन सिंह, सुशील ठाकुर, संजीव शर्मा, राकेश ठाकुर और ललित सरन समेत कई अन्य अभिकर्ता शामिल है।
इसके साथ ही एलआईसी द्वारा जनवरी माह के लिए निर्धारित किए गए विभिन्न कंपटीशन पर चर्चा की गई। इस दौरान अभिकर्ता रतन सिंह की माता जी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यशाला का अंत राष्ट्रगान से किया गया।A
What's Your Reaction?

