अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक, देवगाथा और मंडी स्टेट गजेटियर आम जनता के लिए उपलब्ध
जिला प्रशासन मंडी द्वारा उपायुक्त कार्यालय में आम जनता के लिए अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक 1650 रुपये, मंडी स्टेट गजेटियर (पंजाब गज़ेट) 500 रुपये तथा देवगाथा पुस्तक 400 रुपये में उपलब्ध करवाई जा रही
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 05-01-2026
जिला प्रशासन मंडी द्वारा उपायुक्त कार्यालय में आम जनता के लिए अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक 1650 रुपये, मंडी स्टेट गजेटियर (पंजाब गज़ेट) 500 रुपये तथा देवगाथा पुस्तक 400 रुपये में उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव समिति अपूर्व देवगन ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि मेला समिति द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक " A Timeless Journey Through The Ages" अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के इतिहास और आयोजनों का एक महत्वपूर्ण दृश्य दस्तावेज है। इस पुस्तक में मंडी जिला के गठन से पूर्व के काल से लेकर 20वीं शताब्दी तथा उसके बाद 2025 तक आयोजित शिवरात्रि महोत्सवों के चुनिंदा दुर्लभ फोटोग्राफ संकलित किए गए हैं।
इनमें शोभायात्राओं, खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक गतिविधियों और जनभागीदारी को दर्शाया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सदियों से शिवरात्रि महोत्सव मंडी की सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना का अभिन्न हिस्सा रहा है। इसमें शामिल अनेक चित्र ऐसे हैं जिन्हें आम जनता ने पहले कभी नहीं देखा, जिससे यह पुस्तक एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में उभरती है।
उन्होंने बताया कि देवभूमि हिमाचल की छोटी काशी मंडी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को देवी-देवताओं के महाकुंभ के रूप में दर्शाने वाली देवगाथा पुस्तक भी उपलब्ध है। इस पुस्तक में मंडी जनपद के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के साथ-साथ लगभग 216 देवी-देवताओं का इतिहास, देव परंपराएं, आस्था से जुड़े तथ्य तथा देवताओं के रथों की विस्तृत जानकारी दी गई है। यह प्रकाशन शोधार्थियों, पर्यटकों और संस्कृति में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए उपयोगी संदर्भ सामग्री है।
उपायुक्त ने बताया कि मंडी स्टेट गजेटियर 1920 मूल रूप से एक प्रामाणिक संदर्भ ग्रंथ है, जिसमें क्षेत्र के भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक पहलुओं का विस्तृत विवरण मिलता है। यह गज़ेटियर ब्रिटिश काल में “Punjab States Gazetteers, Mandi State” के नाम से प्रकाशित हुआ था।
इसका पहला संस्करण 1904–1908 के बीच प्रकाशित हुआ, जबकि 1920 में इसका संशोधित अथवा विस्तारित संस्करण आया। इसमें मंडी क्षेत्र का भूगोल, इतिहास, सामाजिक संरचना, आर्थिक गतिविधियां तथा उस काल से जुड़े छायाचित्रों सहित महत्वपूर्ण जानकारी संकलित है।
उपायुक्त ने जिले के नागरिकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा सांस्कृतिक धरोहर में रुचि रखने वाले पाठकों से आग्रह किया कि वे इन पुस्तकों को अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ये प्रकाशन न केवल मंडी के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं और धार्मिक विरासत को समझने का माध्यम हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संदर्भ सामग्री के रूप में उपयोगी सिद्ध होंगे।
What's Your Reaction?

