NH 707 सड़क कटिंग के कारण देवदार के पेड़ों को पहुंची क्षति,उचित मुआवज़ा मुहैया करवाए सरकार व प्रशासन
कमरऊ स्थित बल्दवा के पास NH 707 सड़क कटिंग के कारण देवदार के कई पेड़ों को क्षति पहुंची है। मीडिया को जानकारी देते हुए छेला देवी पत्नी मुंडी राम निवासी कमरऊ शालना ने बताया कि ,बल्दवा तिलोरदार के समीप NH-707 में चल रही सड़क की कटिंग की वजह से सड़क के उपर उन्होंने जमीन पर देवदार के वृक्ष

यंगवार्ता न्यूज़ - कमरऊ 10-02-2025
कमरऊ स्थित बल्दवा के पास NH 707 सड़क कटिंग के कारण देवदार के कई पेड़ों को क्षति पहुंची है। मीडिया को जानकारी देते हुए छेला देवी पत्नी मुंडी राम निवासी कमरऊ शालना ने बताया कि ,बल्दवा तिलोरदार के समीप NH-707 में चल रही सड़क की कटिंग की वजह से सड़क के उपर उन्होंने जमीन पर देवदार के वृक्ष लगाए थे, जो की अब काफी बड़े हो गए थे।
कुछ समय पहले NH-707 मे चल रही सड़क की कटिंग की वजह से कम से छोटे-बड़े 200- पेड़ नीचे गिर गए और उनकी लकड़िया और मिट्टी समेत NH में लगी गाड़ी ने उन्हें उठा कर अपने साथ ले गए , जिसकी वजह से छेला देवी को दो लाख के लगभग तक का नुकसान हुआ है।
उनका कहना है कि और उनकी जमीन भी गिर गई है, उनके पति शरीर से अपंग है जो कही जा नहीं सकते,जब छेला देवी ने NH अधिकारी से बात की तब उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी, उनका कहना है कि जो उनकी जमीन व पेड़ को नुकसान हुआ है उनका इन्हें सही मुआवज़ा दिया जाए।
What's Your Reaction?






