यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 22-04-2025
जिला सिरमौर की बेटियों ने बेटी है अनमोल के मायने सार्थक कर दिए हैं। जिला सिरमौर की बेटियां न केवल कबड्डी और वॉलीबॉल में बल्कि अब पेसापालो प्रतियोगिता में भी नाम कमा रही है। जिला सिरमौर के गिरिपार के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रास्त की रहने वाली दीपिका ठाकुर का चयन भूटान में होने वाली थर्ड पेसापालो एशिया कप के लिए हुआ है। दीपिका भूटान में होने वाली इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिला सिरमौर के ग्रामीण इलाके के रास्त की रहने वाली दीपिका ठाकुर पेसापालो की खिलाड़ी है। गौर हो कि पैसापालो एक तेज गति वाला बल्ला है और गेंद का खेल है जो फिनलैंड का राष्ट्रीय खेल है। बता दें जिला सिरमौर के गिरिपार के शिलाई विकासखंड की ग्राम पंचायत रास्त की रहने वाली दीपिका ठाकुर मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है। दीपिका का कहना है कि वह इस बार पेसापालो में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल देश का बल्कि शिलाई का नाम भी रोशन करेगी।
इस खेल के लिए शिलाई के जारवा के कुलाह गांव के रहने वाले बाबूराम इस प्रतियोगिता को पूरा स्पॉन्सर कर रहे हैं। गौर हॉकी एशिया कप में चार देश भाग ले रहे हैं , जिसमें भारत , नेपाल , भूटान , बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल है। इस कप में भारतीय टीम का नेतृत्व दीपिका ठाकुर करेगी।