पीएम किसान योजना के लाभार्थियों हेतु ग्राम सभाएं आयोजित,पटवार वृत्त स्तर पर लगेंगे विशेष शिविर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के अंतर्गत पात्र किसानों को समय पर एवं सुचारू रूप से लाभ प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन मंडी द्वारा जिला की सभी ग्राम पंचायतों में आज ग्राम सभाएं आयोजित

May 25, 2025 - 15:57
 0  9
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों हेतु ग्राम सभाएं आयोजित,पटवार वृत्त स्तर पर लगेंगे विशेष शिविर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     25-05-2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के अंतर्गत पात्र किसानों को समय पर एवं सुचारू रूप से लाभ प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन मंडी द्वारा जिला की सभी ग्राम पंचायतों में आज ग्राम सभाएं आयोजित की गईं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ मदन कुमार ने बताया कि  ग्राम सभा का पहला आयोजन आज रविवार  25 मई को  संपन्न हुआ, जबकि दूसरी ग्राम सभा 29 मई को आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में विशेष शिविर कल  26 मई  को पटवार वृत्त स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान किसानों की ई-केवाइसी, भूमि सीडिंग और बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। इन आयोजनों का उद्देश्य उन लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान करना है जिनकी किश्तें तकनीकी कारणों से लंबित हैं। जिन किसानों की किश्तें भूमि विवरण (लैंड सीडिंग या मैपिंग) के अभाव में रुकी हुई हैं, वे अपने भूमि दस्तावेजों के साथ प्रार्थना पत्र संबंधित पटवारी को सोमवार को आयोजित शिविर स्थल पर जमा करवा सकते हैं।

ग्राम सभाओं में ई-केवाइसी प्रक्रिया अधूरी होने के कारण कई किसानों की किश्तें रुकी हुई थीं। ग्राम सभाओं में आज उनकी ई-केवाइसी पूर्ण करवाई गई। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आवश्यक है ताकि आगामी किश्त समय पर प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त, कई लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक न होने के कारण भी उन्हें किश्त प्राप्त नहीं हो पा रही है। 

ऐसे किसानों के लिए सोमवार को आयोजित शिविरों में बैंक खाते को आधार से सीड किया जाएगा।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि यदि किसी लाभार्थी की मृत्यु हो चुकी है, तो उनके परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति संबंधित पटवारी को विशेष शिविर में शीघ्र उपलब्ध करवाएं, ताकि आगे की किश्तों की रिकवरी प्रक्रिया से बचा जा सके।

उन्होंने किसान लाभार्थियों से अनुरोध किया कि वे शिविरों एवं ग्राम सभाओं में भाग लें तथा संबंधित दस्तावेज साथ लाएं, ताकि सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा सकें और योजना का लाभ समय पर एवं बिना किसी रुकावट के प्राप्त किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow