पुलिस ने नेशनल हाईवे-103 पर निजी बस की तोडफोड़ मामले में संलिप्त आरोपियों को लिया हिरासत में
नेशनल हाईवे-103 पर सलासी क्षेत्र में निजी बस की तोडफोड़ मामले में संलिप्त कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरास्त में लिया है। मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। आरोपियों का मेडिकल करवाया जा रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 08-04-2026
नेशनल हाईवे-103 पर सलासी क्षेत्र में निजी बस की तोडफोड़ मामले में संलिप्त कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरास्त में लिया है। मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। आरोपियों का मेडिकल करवाया जा रहा है।
इन आरोपियों ने अपनी कार को एक ट्रक में दे मारा। इसके बाद से यह मौके से भाग गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को आधार मानकर इन्हें पकड़ा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
बता दें कि गुरूवार सुबह करीब चार बजे सलासी क्षेत्र में कार में सवार कुछ युवकों ने निजी बस ऑपरेटरों के साथ बहसबाजी की तथा उसके बाद बस के शीशे तोड़ दिए।
तोडफोड़ के बाद यह गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार दे मारी। हादसे में सभी कार सवार घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद कार के एयरबैग भी खुल गया तथा अंदर से काफी नुकसान हुआ है।
What's Your Reaction?

