प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा आयोजित टीजीटी भर्ती के लिए वीरवार तक ही हो पाएंगे आवेदन
टीजीटी भर्ती के 937 पदों के लिए वीरवार तक आवेदन किए जा सकेंगे। अभी तक भर्ती के लिए 65,189 आवेदन आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा आयोजित टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में
                                यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 30-07-2025
टीजीटी भर्ती के 937 पदों के लिए वीरवार तक आवेदन किए जा सकेंगे। अभी तक भर्ती के लिए 65,189 आवेदन आ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा आयोजित टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
31 जुलाई रात 11:59 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 14,087, टीजीटी आर्ट्स के लिए 38,629 और टीजीटी मेडिकल के लिए 11,937 आवेदन आ चुके हैं। चयन आयोग इन वर्गों में क्रमशः 343, 437 और 169 पद भरने जा रहा है।
तीन जुलाई तक निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि को आयोग ने दो बार बढ़ाया है। प्राकृतिक आपदा और भारी वर्षा को देखते हुए पहले इसे 17 जुलाई और फिर 31 जुलाई तक तिथि बढ़ाई गई। आयोग अब परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इसमें आवेदन से लेकर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) तक सभी चरण शामिल हैं।
What's Your Reaction?
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                
                    
                

