खंड स्तरीय कला उत्सव में बलग स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान किया प्राप्त
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलग में खंड स्तरीय कला उत्सव व रंगोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देहा खंड के 12 विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बलग स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-07-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलग में खंड स्तरीय कला उत्सव व रंगोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें देहा खंड के 12 विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बलग स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चंद शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में बलग स्कूल के प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की।
समूह लोक नृत्य में स्नेहा व उनकी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गान में रितु और लघु नाटिका में सुकृति, दीक्षित, रितिक व सूर्यांश की प्रस्तुति को प्रथम पुरस्कार मिला। संगीत वादन समूह में रमन, तुषार, मोहित व जतिन को द्वितीय स्थान मिला।
एकल उप शास्त्रीय नृत्य में नव्या, कहानी वाचन में आरुषि और रितिका, तथा चित्रकला में स्नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर खंड समन्वयक मोहन, खेल प्रभारी लोकेंद्र बकसेट और सुरेश घालटा विशेष रूप से उपस्थित रहे और विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






