बिजली बिल जमाना करवाने वाली करीब 600 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी
जिला मुख्यालय नाहन में विद्युत विभाग ने बिजली बिल जमा ना करवाने वाले डिफाल्टर करीब 600 उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने को लेकर नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने अभी तक करीब 200 कनेक्शन काटे हैं और निरंतर शहर में विभाग की तीन टीमें बिजली बिल जमा ना करवाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई

24 सरकारी विभागों को भी बिजली बिल जमा ना करवाने पर थमाए नोटिस
शहर में विद्युत विभाग ने तीन टीमों को किया गठन कनेक्शन काटने की कार्रवाई जोरो पर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-03-2025
जिला मुख्यालय नाहन में विद्युत विभाग ने बिजली बिल जमा ना करवाने वाले डिफाल्टर करीब 600 उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने को लेकर नोटिस जारी किए हैं। विभाग ने अभी तक करीब 200 कनेक्शन काटे हैं और निरंतर शहर में विभाग की तीन टीमें बिजली बिल जमा ना करवाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए लगी है।
विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि नाहन शहर में करीब 600 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनसे विद्युत विभाग को लाखों रुपए का बिजली बिल लेना है। इनमें से करीब 24 सरकारी कार्यालय समेत स्कूल भी हैं जो समय पर बिजली बिल जमा नहीं करवाते हैं।
ऐसे सभी डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग ने कनेक्शन काटने को लेकर नोटिस जारी कर दिए हैं। विभाग ने शहर में विद्युत कनेक्शन काटने को लेकर तीन टीमें बनाई है जो ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई अमल में ला रही हैं। उन्होंने बताया कि लाखों रुपए बिजली बिल लंबित है।
What's Your Reaction?






