रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों ने लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की मांग को लेकर प्रथम चरण में किया आवेदन
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी सगठनो के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व मे नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी रविंद्र दयाल से सामूहिक रूप से मुलाकात कर आगामी 1 अप्रैल से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा लाइसेंस व परिचय पत्र दिए

सनी वर्मा - हरिद्वार 25-03-2025
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी सगठनो के प्रतिनिधियों ने लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व मे नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी रविंद्र दयाल से सामूहिक रूप से मुलाकात कर आगामी 1 अप्रैल से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की मांग को लेकर अपने आवेदन किया।
पूर्व में 1 मार्च 2025 को फेरी समिति की बैठक निर्णय के अनुसार उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार तीन श्रेणियां जिसमें प्रथम रूप में चलती फिरती ठेली दूसरी श्रेणी में स्थाई रूप से फड़ के कारोबारी तीसरी श्रेणी में सभी वेंडिंग जोन के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र नगर निगम प्रशासन द्वारा दिया जाना है
लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा धर्मानगरी हरिद्वार में आए दिन स्थानीय मेलों के दौरान व्यवस्था के नाम पर रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थान से हटा दिया जाता है जो कि अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की योजना है।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने कहा 1 अप्रैल 2025 नए वित्तीय वर्ष से वर्ष 2018 के पंजीकृत रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को लाइसेंस व परिचय पत्र दिए जाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी पंजीकृत 2545 रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित किया जाएगा दूसरे चरण में अन्य क्षेत्रों के रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को भी सर्वे सूची में सम्मिलित किए जाने की कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा।
नगर निगम पहुंचकर लाइसेंस में परिचय पत्र लिए जाने के आवेदन करते राजकुमार,विकास सक्सेना, प्रद्युम्न सिंह, सुबोध गुप्ता, सुमित कुमार,मनीष शर्मा,लालचंद गुप्ता, भोला यादव,विजय गुप्ता, उमाशंकर,आज़म अंसारी, तसलीम अहमद,शुभम सैनी, मोहनलाल,अनु कश्यप, चंदन रावत, सोहनलाल, कामिनी मिश्रा,मंजू पाल,सीमा देवी, सुमित्रा,इंद्र देवी, सुमन,आशा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
What's Your Reaction?






