बंबर के आरोपों का त्रिकोल जमवाल ने दिया जवाब, सुक्खू सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
मंगलवार को बिलासपुर गोलीकांड में घायल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक बब्बर ठाकुर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. साथ ही बंबर ठाकुर ने भाजपा नेताओं भी कई आरोप लगाए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-03-2025
मंगलवार को बिलासपुर गोलीकांड में घायल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक बब्बर ठाकुर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. साथ ही बंबर ठाकुर ने भाजपा नेताओं भी कई आरोप लगाए. इन आरोपों का जवाब भाजपा विधायक त्रिकोल जमवाल ने किया।
उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार के काल में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आरोपों का जवाब देते हुए बिलासपुर सदर से भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि सदर विधानसभा में हुआ गोलीकांड जिला में सक्रिय गैंगवॉर का नतीजा है। .
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से कानून व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि जांच की जिम्मेदारी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को दी जानी चाहिए. जम्वाल ने गोलीकांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में CM सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई हैं।
जमवाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में चिट्टा, खनन, ठेकेदार, सुपारी और बजरी माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं. उन्होंने सरकार पर माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है।
What's Your Reaction?






