एनएच 707 पर बेतरतीब तरीके से कार्य करने वाली आरजीवी कम्पनी और पेटी ठेकेदारो की मनमानी जारी
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बेतरतीब तरीके से कार्य करने वाली आरजीवी कम्पनी और पेटी ठेकेदारो की मनमानी जारी है। क्षेत्र हरीभरी वनस्पतियों को भारी नुकसान पहुँचाया जा रहा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 25-03-2025
राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर बेतरतीब तरीके से कार्य करने वाली आरजीवी कम्पनी और पेटी ठेकेदारो की मनमानी जारी है। क्षेत्र हरीभरी वनस्पतियों को भारी नुकसान पहुँचाया जा रहा है, यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकास कम और विनाश अधिक हो रहा है। खुलेआम एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखा कर सरेआम नालों में कटिंग से निकलना वाला मलबा फेंका जा रहा है।
जिससे पानी के सोर्स बंद हो रहे तो उपजाऊ भूमि में कटाव का खतरा बढ़ गया है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है । ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का फेस टू का कार्य कर रही आरजीवी कम्पनी का आया। जिसमे कम्पनी ने नालिगाड खाले में कटिंग से निकलने वाला मलबा खाले में अवैध तरीके से डंप किया जा रहा है जिसको लेकर शमाहा गांव में भारी रोष है।
स्थानीय महिलाओं में ग्राम पंचायत शमाह पम्ता प्रधान गुलाबी देवी, महिला मंडल प्रधान कला देवी, एवं शीला देवी, रक्षा देवी, सौधा देवी, आशा देवी, शालू देवी, दीपो देवी, बाला देवी, मस्तों देवी, सविता देवी सहित चूहीराम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सुदेश शर्मा ने बताया कि यहां आरजीवी कम्पनी के पेटी ठेकेदार की मनमानी बढ़ती जा रही है।
मलबा फेंकने से जहाँ बरसात में जमीन में भूमि कटाव का भी खतरा उतपन्न हो रहा है ऐसे में ग्रामीण भय के साये में जी रहे है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और स्थानीय प्रशासन से कहा है कि यदि समय रहते मनमानी करने वाली आरजीवी कम्पनी और पेटी ठेकेदार कि मनमानी नही रुकी तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठेंगे ।
आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि संबंधित क्षेत्र में शिलाई विधानसभा विधायक और हिमाचल प्रदेश उद्योगमंत्री का घर आता है। और क्षेत्रीय लोगों ने मंत्री के घर वाले रास्ते में हो रही अनियमितताओं के साथ घटियां कार्य की शिकायत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सरकार को दी है।
प्रदेश उद्योगमंत्री का डर न संबंधित विभाग में नजर आ रहा है। न ही मौका पर कार्य कर रही कंपनी और पेटी ठेकेदार में कोई भय नजर आ रहा है। जो सीधे तौर पर प्रदेश सरकार के व्यवस्था परिवर्तन पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। और जनता यहां "दिया तलें अंधेरे वाली कहावत के उदाहरण देती नजर आ है।
उधर एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि नालीगाड़ के खाले में मलबा फेंकने की शिकायत उन्हें मिली है। संबंधित शिकायत को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और उच्च अधिकारी को लिखा जा रहा है। वही कार्य कर रही आरजी कंपनी और पेटी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?






