भरोग बनेड़ी स्कूल के शिक्षकों ने निजी खर्च से गरीब बच्चों को ट्रैक सूट व स्वेटर किए वितरित 

राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरोग बनेड़ी में मुख्य अध्यापक बालकृष्ण शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इंग्लिश प्रवक्ता शिवानी बहुगुणा ने समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया

Jan 9, 2025 - 13:09
 0  15
भरोग बनेड़ी स्कूल के शिक्षकों ने निजी खर्च से गरीब बच्चों को ट्रैक सूट व स्वेटर किए वितरित 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     09-01-2025

राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरोग बनेड़ी में मुख्य अध्यापक बालकृष्ण शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इंग्लिश प्रवक्ता शिवानी बहुगुणा ने समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने स्कूल के 33 बच्चों को ट्रैक सूट और स्वेटर भेंट किए।

मुख्य अध्यापक बालकृष्ण शर्मा ने प्राथमिक पाठशाला में पढ़ने वाले सभी 33 विद्यार्थियों को अपनी ओर से ट्रैक सूट वितरित किए। वहीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इंग्लिश प्रवक्ता शिवानी बहुगुणा ने भी 33 बच्चों को स्वेटर दिए। 

बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी वह बच्चों की शिक्षा के लिए व्यक्तिगत योगदान देते रहे हैं। वह उन बच्चों को पढ़ाई का सामान जैसे कॉपी, पेंसिल आदि उपलब्ध कराते हैं, जिनके पास साधन नहीं होते। उनका उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा किसी भी कारण से शिक्षा से वंचित न रहे।

कार्यक्रम प्रधानाचार्य अजय प्रकाश की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की प्रधान मीरा शर्मा और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। स्कूल मैनेजमेंट और अभिभावकों ने मुख्य अध्यापक बालकृष्ण शर्मा और इंग्लिश प्रवक्ता शिवानी बहुगुणा के इस नेक कार्य की प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow