यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-06-2025
जिला मुख्यालय नाहन में चल रही प्रदेश की पहली अंडर 18 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में रुद्र अकादमी ऊना ने बिलासपुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित दो दिवसीय अंडर 18 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की करीब 37 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में बिलासपुर ने खेलो इंडिया सेंटर राजपुर को 23 पॉइंट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
रविवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले करवाए गए , जिसमें फाइनल मुकाबला रुद्र अकादमी ऊना और साई हॉस्टल बिलासपुर के बीच हुआ जिसमें रुद्र अकादमी ऊना ने साई हॉस्टल बिलासपुर को 20 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के राज्य महासचिव कृष्ण लाल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
जिला सिरमौर कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने बताया कि दो दिवसीय अंडर 18 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के करीब 600 से अधिक महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने किया , जबकि प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता से नेशनल टीम का चयन किया जाएगा।