रोटरी क्लब हमीरपुर ने भोरंज के आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

रोटरी क्लब हमीरपुर ने भोरंज क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। क्लब के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भोरंज के मिनी सचिवालय के प्रांगण में इन परिवारों को राशन की किट्स और अन्य सामान वितरित किया

Sep 30, 2025 - 15:11
 0  6
रोटरी क्लब हमीरपुर ने भोरंज के आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

यंगवार्ता न्यूज़ - भोरंज      30-09-2025

रोटरी क्लब हमीरपुर ने भोरंज क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए परिवारों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। क्लब के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भोरंज के मिनी सचिवालय के प्रांगण में इन परिवारों को राशन की किट्स और अन्य सामान वितरित किया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, अन्य पदाधिकारी, अजायब सिंह बन्याल, सतीश कुमार, कपिल देव और रवि शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब का मूल उद्देश्य समाजसेवा ही है और आपदा की घड़ी में हर संभव मदद पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। 

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी जरुरत पड़ने पर क्लब प्रभावित लोगों के साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, कानूनगो राजकुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow