वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश होने से पहले विधानसभा परिसर के बाहर भाजपा का प्रदर्शन
विधानसभा बजट सत्र में आज की शुरुआत हंगामे के साथ हुई सत्र की करवाई शुरू होने से पहल विधानसभा परिसर में भाजपा द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया । भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने के आरोप लगाए हैं। विपक्ष के विधायकों ने परिसर में सरकार के ख़िलाफ़ जमकर के नारेबाजी की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि होली वाले दिन बिलासपुर में हुए गोली कांड के दोषियों को चार दिन होने के बाद भी नहीं पकड़ा गया है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-03-2025
विधानसभा बजट सत्र में आज की शुरुआत हंगामे के साथ हुई सत्र की करवाई शुरू होने से पहल विधानसभा परिसर में भाजपा द्वारा सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया गया । भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब होने के आरोप लगाए हैं। विपक्ष के विधायकों ने परिसर में सरकार के ख़िलाफ़ जमकर के नारेबाजी की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि होली वाले दिन बिलासपुर में हुए गोली कांड के दोषियों को चार दिन होने के बाद भी नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने कहा की पूर्व विधायक पर हुआ यह हमला नशे से जुड़ा होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में पूर्व विधायक को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
What's Your Reaction?

