विश्वविद्यालय यूथ  फेस्टिवल का संजौली कालेज में आयोजन, शहरी विधायक हरीश जनारथा ने किया शुभारंभ

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट कॉलेज संजौली में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) का चार दिवसीय महोत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ। शिमला-शहरी के विधायक  हरीश जनारथा ने महोत्सव का उद्घाटन किया

Nov 4, 2025 - 15:28
 0  6
विश्वविद्यालय यूथ  फेस्टिवल का संजौली कालेज में आयोजन, शहरी विधायक हरीश जनारथा ने किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04-11-2025

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गवर्नमेंट कॉलेज संजौली में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप-2 (संगीत) का चार दिवसीय महोत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ। शिमला-शहरी के विधायक  हरीश जनारथा ने महोत्सव का उद्घाटन किया। इसमें प्रदेश भर के 43 महाविद्यालय के 450 के करीब प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है।

हरीश जनारथा ने  कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और कलात्मक आयोजन युवाओं में एकता को बढ़ावा देते हैं और उनकी अद्भुत प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने  कहा कि संगीत जीवन में शांति और प्रेरणा का स्रोत है और संगीत से जुड़े लोग हमेशा विशेष होते हैं। । 4 से 7 नवंबर 2025 तक चलने वाले इस महोत्सव में पूरे हिमाचल प्रदेश से  43 टीमें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुई हैं। 

महोत्सव के दौरान कई महत्वपूर्ण संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य, भारतीय एकल एवं समूह गायन, पश्चिमी एकल एवं समूह गायन, लोकगीत और लोक वाद्यवृंद (ऑर्केस्ट्रा) प्रमुख हैं। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल को सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किया जा रहे हैं और प्रदेश शिक्षा में अग्रणी राज्य में शामिल हुआ है और यह सब मुख्यमंत्री के प्रयासों की संभव हो पाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow