शादी के अगले ही दिन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई पंजाब की लुटेरी दुल्हन  

सबसे गहरा घाव वही देता है , जिस पर भरोसा सबसे ज्यादा किया जाता है। जी हां ! ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है। नगर पंचायत दौलतपुर चौक से सटे एक गांव में शादी का खुशियों भरा माहौल एक पल में मातम में बदल गया। जब नवविवाहिता दुल्हन शादी के अगले ही दिन रहस्यमयी परिस्थितियों में अचानक गायब हो गई।

Dec 4, 2025 - 11:59
 0  6
शादी के अगले ही दिन गहने और नकदी लेकर फरार हो गई पंजाब की लुटेरी दुल्हन  
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  04-12-2025

सबसे गहरा घाव वही देता है , जिस पर भरोसा सबसे ज्यादा किया जाता है। जी हां ! ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है। नगर पंचायत दौलतपुर चौक से सटे एक गांव में शादी का खुशियों भरा माहौल एक पल में मातम में बदल गया। जब नवविवाहिता दुल्हन शादी के अगले ही दिन रहस्यमयी परिस्थितियों में अचानक गायब हो गई।
 बताया जा रहा है कि गांव के एक परिवार ने एक बिचौलिए की बातों पर विश्वास कर बेटे का विवाह पंजाब की एक युवती से एक मंदिर में किया था। सभी रस्में पूरी होने के बाद अगले दिन रस्म के अनुसार दूल्हा खुशी-खुशी अपनी नवविवाहित पत्नी को लेकर ससुराल गया था , लेकिन ससुराल में स्वागत की उम्मीद में बैठे दूल्हे के पैरों तले जमीन तब खिसक गई। 
जब पता चला कि दुल्हन अचानक घर से गायब हो गई है। साथ ही दुल्हन अपने साथ शादी के वक्त पहने गए आभूषण और नकदी भी ले गई। चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि इस बाबत पुलिस को शिकायत मिली है और पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। सच्चाई सामने लाने के लिए जांच को तेज कर दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow