यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-12-2025
जिला सिरमौर के सीमावर्ती क्षेत्र हरियाणा और उत्तराखंड से अक्सर नशीले पदार्थों की सप्लाई होती रहती है , जिसके चलते अब हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गत रात्रि पांवटा साहिब पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात्रि को पांवटा पुलिस के विशेष जांच दल ने हरियाणा के साथ लगते बहराल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की थी।
इसी दौरान हरियाणा की तरफ से आ रही HR-51 BS - 9267 गाड़ी को जांच के लिए रोका। इस दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो कार से नशीले पदार्थों की खेप बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक गाड़ी की पिछली सीट के नीचे एक बैग में 4560 PROXIOHM-SPAS नशीले कैप्सुल व 3000 ALPRAZOLAM TABLES बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के दो लोगों को गाड़ी हिरासत में लिया है।
साथ ही गाड़ी में सवार अर्जुन पुत्र राम अवतार निवासी मकान न0 17 शिवपुरी कॉलोनी यमुनानगर हरियाणा व राहुल कपुर पुत्र विनोद कपूर निवासी मकान न0 321 मॉडल कलोनी यमुनानगर हरियाणा को हिरासत में लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मावेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जिनसे भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और दवाइयां बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।