विधायक अजय सोलंकी ने जमटा में किये लगभग 25 लाख रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सौलंकी ने जमटा मे दूर्गा अष्टमी पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय माता बाला सुंदरी मेला के समापन अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 7:05 लाख रुपए से निर्मित हिम ईरा दुकान तथा 5 लाख रुपए से निर्मित मल्टीपरपज कम्युनिटी शेड कनोपी का उद्घाटन करने के उपरांत लगभग 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पटवार भवन जमटा का शिलान्यास किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-10-2024
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सौलंकी ने जमटा मे दूर्गा अष्टमी पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय माता बाला सुंदरी मेला के समापन अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 7:05 लाख रुपए से निर्मित हिम ईरा दुकान तथा 5 लाख रुपए से निर्मित मल्टीपरपज कम्युनिटी शेड कनोपी का उद्घाटन करने के उपरांत लगभग 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पटवार भवन जमटा का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश के अधिकांश मेले व त्योहार पौराणिक परम्पराओं पर आधारित है जिन्हें हम बड़ी आस्था और श्रद्धा से मनाते हैं। माता बाला सुंदरी मेला इसी समृद्ध संस्कृति एवम आस्था का प्रतीक है।
मेला की बधाई देते हुए कहा कि मैं कटनी से ज्यादा करने वाले मूल मंत्र पर कार्य करता हूं और गरीब वर्ग तक विकास पहुंचे यही मेरा प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है । विकास की दृष्टि से 70 वर्ष पहले हम कहां थे और आज हम इस स्थिति में पहुंच पाए हैं, हमें अपने संसाधनों के हिसाब से कार्य करने चाहिए और इस क्षेत्र के विकास के लिए मेरा पूर्ण सहयोग आप सबको मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियां चलाई जा रही है परंतु इनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच रहा है । उन्होंने कहां की स्वयं सहायता समूह की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा इन स्वंय सहायता समूहों की आमदनी बढ़ाने के लिए शीघ्र ही इनको प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि यह सहायता समूह प्रशिक्षण के दौरान नए-नए प्रोडक्ट तैयार करना सीख सकें और अपनी आमदनी को बढ़ा सकें।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा की छात्राओं तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम नाहन राजीव सांखयान, तहसीलदार नाहन उपेन्द्र कुमार, हिमफैड के निदेशक ,बीडीओ नाहन परमजीत, आर ओ जमटा प्रेम कंवर, पूर्व प्रधान नरेश कुमार,जय प्रकाश के अतिरिक्त अन्य विभागों के पदाधिकारियों के अलावा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
What's Your Reaction?