यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 11-07-2025
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की धौला कुआं शाखा द्वारा जन धन से सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब विकासखंड की ग्राम पंचायत भनेत हल्द्वानी में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भनेत हल्द्वानी के उप प्रधान रमेश चंद ने की। इस दौरान राज्य सहकारी बैंक धौला कुआं के शाखा प्रबंधक रोशन शर्मा ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , अटल पेंशन योजना तथा जनधन के खाते के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
रोशन शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। रोशन शर्मा ने बताया कि यह वित्तीय साक्षरता शिविर रिजर्व बैंक आफ इंडिया और नाबार्ड के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिविर प्रत्येक बैंक शाखाओं द्वारा आयोजित किए जाते हैं , जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाती है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की अन्य पंचायतों में जुलाई से सितंबर तक लोगों को बैंक की वित्तीय जानकारी दी जाएगी तथा उपरोक्त योजनाओं के बारे में भी ग्रामीण ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश , पंचायत के वार्ड सदस्य व स्वयं सहायता समूह के अलावा राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। वित्तीय साक्षरता शिविर में ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता समूह को किस प्रकार ऋण दिया जाता है उसकी विस्तृत जानकारी दी गई।