यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण तेज बहाव के बीच फंसे तीन किशोर को पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू
रामपुर घाट के समीप यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण तीन किशोर नदी के तेज बहाव के बीच फंस गए। गनीमत यह रही कि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई और करीब पांच घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 16-07-2025
रामपुर घाट के समीप यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण तीन किशोर नदी के तेज बहाव के बीच फंस गए। गनीमत यह रही कि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई और करीब पांच घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
आईआईएम कॉलोनी के समीप यमुना नदी का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया है और दो से तीन लोग नदी के बीच पानी में फंसे हुए हैं। इस सूचना के तुरंत बाद एसएचओ पुरुवाला टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम में मुकेश कुमार, सत्यपाल, राजेश कुमार शामिल थे। टीम तुरंत घटनास्थल पहुंचे।
आईआईएम कालोनी के किनारे पहुंचे तो पता चला कि नदी के तेज बहाव में तीन किशोर प्रियंशु (17 वर्ष, निवासी सहारनपुर), अभि कुमार (15 वर्ष, निवासी सहारनपुर) और कुणाल (14 वर्ष, निवासी बागपत) करीब 500-600 मीटर दूर पानी के बीच फंसे हुए हैं। पानी की गहराई और गति इतनी अधिक थी कि पारंपरिक तरीके से उन्हें निकालना संभव नहीं हो पाया।
करीब चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किशोरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पूरी कार्रवाई की जानकारी डीएसपी पांवटा साहिब, तहसीलदार और उच्च अधिकारियों को दी गई।
What's Your Reaction?






