यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-12-2025
सिरमौर जिला के संगडाह क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह नशा जागरूकता को लेकर चिट्टा मुक्त हिमाचल थीम के साथ राजधानी शिमला से जिला सिरमौर दौड़ लगाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय धावक इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण विश्व पर लोगों को जागरूक करने के लिए लंबी दौड़ लगा चुके हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में बढ़ता नशा बहुत बड़ी चिंता बनती जा रही है और आज ग्रामीण इलाकों में भी युवा चिट्टे जैसे जहर से अछूते नहीं।
उन्होंने कहा कि युवाओं और समाज के सभी लोगों को जागरूक करने के मकसद से वह 20 और 21 नवंबर को यह दौड़ लगाने जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देना है। आयुर्वेद विभाग में बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत वीरेंद्र कुमार ने सहयोग के लिए विभाग का भी आभार जताया देता है। उन्होंने कहा कि उनकी दौड़ 20 दिसंबर को 8:00 बजे शिमला से शुरू होगी जिसका समापन 21 दिसंबर को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में होगा।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ इंदु शर्मा ने कहा कि वीरेंद्र सिंह इससे पहले एक गोल्ड और दो रजत पदक जीतकर जिला और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर तक रोशन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए भी यह गौरव क्षण है कि उनके विभाग से जुड़ा कर्मचारी एक महत्वपूर्ण विषय को लेकर लोगों को जागरूक करने जा रहा है। उन्होंने कहा की विभाग की तरफ से धावक वीरेंद्र सिंह को विभाग की तरफ से हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है।