जंगला भूड स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान , अजय सोलंकी ने  पुरस्कृत कियें छात्र 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगला भूड में आयोजित वार्षिक समारोह में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय सोलंकी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Dec 18, 2025 - 18:43
Dec 18, 2025 - 19:13
 0  3
जंगला भूड स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान , अजय सोलंकी ने  पुरस्कृत कियें छात्र 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-12-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगला भूड में आयोजित वार्षिक समारोह में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय सोलंकी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
उन्होंने विद्यालय परिवार , शिक्षकों एवं अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने घोषणा की कि जिन विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए हैं, उन्हें अपनी ऐच्छिक निधि से प्रति विद्यार्थी ₹1000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही विधायक जी ने विद्यालय में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए शेड के निर्माण की भी घोषणा की। 
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण और सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं युवाओं को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश देते हुए कहा कि नशा समाज और भविष्य दोनों के लिए घातक है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा, संस्कार और अनुशासन को जीवन में अपनाकर स्वस्थ, सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावकगण एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow