3 चरणों में होंगे बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जलापूर्ति योजनाओं के काम, खर्चे जाएंगे 66 करोड़ : अंजू शर्मा
जल शक्ति विभाग की मुख्य अभियंता अंजू शर्मा ने सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बल्क ड्रग पार्क के लिए जल आपूर्ति से संबंधित कार्यों को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा
जलशक्ति विभाग की मुख्य अभियंता ने हरोली का दौरा कर कार्यों की प्रगति का लिया जायजा
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 23-12-2024
जल शक्ति विभाग की मुख्य अभियंता अंजू शर्मा ने सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बल्क ड्रग पार्क के लिए जल आपूर्ति से संबंधित कार्यों को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा, जिन पर कुल 66 करोड़ रुपये का व्यय होंगे। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
मुख्य अभियंता ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के कुशल मार्गदर्शन में बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जल शक्ति विभाग की सभी योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेशभर में पेयजल, सिंचाई, और सीवरेज सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए के कार्योें को गति दी गई है, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
अंजू शर्मा ने बताया कि बल्क ड्रग पार्क परियोजना से जुड़ी जलापूर्ति योजनाओं का कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 15 ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे, जिनसे 15 एमएलडी पानी 50 लाख लीटर भंडारण क्षमता वाले टैंक में पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही, 15 ट्यूबवेलों से पानी उठाकर 25 लाख लीटर क्षमता वाले संग्रह टैंक में भेजा जाएगा।
इन टैंकों के माध्यम से बल्क ड्रग पार्क के आधारभूत ढांचे में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। दूसरे चरण में प्रशासनिक ब्लॉक के लिए दो ट्यूबवेलों से पानी उठाकर आपूर्ति की जाएगी, ताकि प्रशासनिक कार्यों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो। तीसरे चरण में 11 करोड़ रुपये की लागत से चार तालाबों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही, जल शक्ति विभाग के बंद पड़े बोरवेलों को बारिश के पानी से रिचार्ज करके पुनः उपयोग में लाया जाएगा।
मुख्य अभियंता ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में 215 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल-सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण की परियोजनाओं के काम प्रगति पर हैं। इनमें 51 करोड़ रुपये की 22 सिंचाई योजनाओं और 134 करोड़ रूपये की 11 पेयजल योजनाओं के काम किए जा रहे हैं। इसके अलावा लालूवाल-पोलियां-क्षेत्रां तीन गावों के लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये की पेयजल योजना काम लगभग पूर्ण कर लिया गया है।
वहीं, बाढ़ नियंत्रण कार्यों में भी 25 करोड़ रुपये की तीन योजनाओं का काम प्रगति पर है। इसके अलावा उन्होंने हरोली में जलशक्ति विभाग के करीब 7 करोड़ रुपये से बन रहे विश्राम गृह के कार्य का निरीक्षण भी किया। मुख्य अभियंता के दौरे में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, हरोली के अधिशासी अभियंता पुनीत शर्मा उनके साथ रहे।
What's Your Reaction?