शिमला के पास जाठिया देवी क्षेत्र में 224 हेक्टेयर जमीन पर बनेगी मैग्नेट सिटी 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास जाठिया देवी क्षेत्र में 224 हेक्टेयर जमीन पर मैग्नेट सिटी बनेगी। एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। सरकार के पास जाठिया देवी में 21 हेक्टेयर जमीन अपनी

Jun 28, 2025 - 13:42
 0  15
शिमला के पास जाठिया देवी क्षेत्र में 224 हेक्टेयर जमीन पर बनेगी मैग्नेट सिटी 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     28-06-2025

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास जाठिया देवी क्षेत्र में 224 हेक्टेयर जमीन पर मैग्नेट सिटी बनेगी। एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। सरकार के पास जाठिया देवी में 21 हेक्टेयर जमीन अपनी है। 

इसके लिए जाठिया देवी क्षेत्र से लगते शिमला ग्रामीण और सोलन के नौ गांवों की 203 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगी। सरकार जाठिया देवी में ऐसा शहर बसाना चाहती है जो निवेश और रोजगार के अवसरों के लिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करे। इसे मैग्नेट सिटी का नाम दिया गया है। 

इसे पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए इसमें सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। इसके अलावा अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक परिवहन के विशेष प्रावधान होंगे। शिमला ग्रामीण के मझौला, आंजी, शिल्डू, दनोखर, शिल्ली बागी, पंटी, कयारगी, चानन और सोलन जिला की ममलीग तहसील के मझियारी गांव में जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।

जाठिया देवी मैग्नेट सिटी के लिए सरकार ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। पहले चरण में 119 फ्लैट वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके के तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) यहां विला और इको रिजॉर्ट का भी निर्माण करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow