संगड़ाह महाविद्यालय में छात्राओं के बाद छात्रों के लिए भी शुरू हुई एनसीसी इकाई

राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में मंगलवार को लड़कों की एनसीसी इकाई का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर निरीक्षक अधिकारियों सूबेदार जयकरण , हवलदार राकेश कुमार एवं भूतपूर्व हवलदार रविंदर ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ट्रायल लिया और महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट का औपचारिक शुभारंभ किया

Sep 9, 2025 - 18:27
Sep 9, 2025 - 19:16
 0  6
संगड़ाह महाविद्यालय में छात्राओं के बाद छात्रों के लिए भी शुरू हुई एनसीसी इकाई

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  09-09-2025
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में मंगलवार को लड़कों की एनसीसी इकाई का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर निरीक्षक अधिकारियों सूबेदार जयकरण , हवलदार राकेश कुमार एवं भूतपूर्व हवलदार रविंदर ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का ट्रायल लिया और महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट का औपचारिक शुभारंभ किया।
 गौरतलब है कि महाविद्यालय में लड़कियों की एन.सी.सी. इकाई पहले से चल रही है और अब लड़कों की यूनिट की स्थापना कर दी गई है। इस नई इकाई का प्रभारी प्रो चंद्र प्रकाश पथिक को नियुक्त किया गया है। 
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर ने कहा कि, एन.सी.सी. से विद्यार्थियों में अनुशासन , राष्ट्रभक्ति व नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में लड़कों की एनसीसी इकाई का यह शुभारंभ महाविद्यालय के इतिहास में एक नया अध्याय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow